सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुआ खेलकूद का आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस दौरान साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन में समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 4000 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।


खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ज़िले के कई विधायक आयोजन में पंहुचे। केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह ने इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जनरल वी के सिंह ने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।