महापौर ने किया प्रवेश द्वार का लोकार्पण

आज गोविंदपुरम के नगर निगम क्षेत्र सीमा में प्रवेश करने के लिए हापुड़ रोड होटल पार्क के सामने प्रवेश द्वार का लोकार्पण महापौर आशा शर्मा द्वारा किया गया । गाज़ियाबाद शहर में हापुड़ रोड से लाखों लोग आते-जाते रहते हैं। जिसमें नगर निगम सीमा एवं उनके प्रवेश करने पर स्वागत के लिए यह गेट का निर्माण कराया गया है। इस द्वार से नगर निगम सीमा का भी ज्ञान रहेगा। इसकी लागत 15 लाख है।


बता दें कि गाजियाबाद में प्रवेश के लिए शहर के मुख्य रास्तो पर 4 अन्य द्वार बनाये जाएंगे। जिससे आने जाने वाले लोगों का स्वागत के साथ नगर निगम गाजियाबाद की सीमा का ज्ञान भी हो सकें। इस दौरान मौके पर पार्षद अमित डबास, पार्षद पति आर के त्यागी, पार्षद पति सोहनवीर, अवर अभियंता योगेश कुमार, देवेन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, संजय, हेमन्त जी एवं अन्य लोग शामिल रहे।