भूखंड की बढ़ी कीमत जमा कराने के नोटिस जारी, विधायकों की आपत्ति

मधुबन बापूधाम योजना में किसानों को बांटे गए बढ़े मुआवजे का भार सबसे पहले माननीयों पर पड़ना शुरू हो गया है। जीडीए की ओर से मधुबन बापूधाम में विधायकों को 321 भूखंड आवंटित किए गए थे। इनमें से पहले 117 विधायकों को भूखंड की बढ़ी कीमत के तहत 27 लाख से लेकर 30 लाख तक जमा कराने के नोटिस भेजने शुरू हो गए हैं। इस पर कुछ विधायकों ने आपत्तियां देना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर जीडीए ने माननीयों के साथ सभी आम लोगों की आपत्तियों का समाधान करने की बात कही है।
जीडीए ने आम आवंटियों के साथ विधायकों को 2011 में 11800 प्रति वर्ग मीटर में भूखंड आवंटित किया था। अब किसानों को बांटे गए मुआवजे का भार आवंटियों पर डालने के बाद विधायकों को अतिरिक्त 7550 रुपये प्रति वर्ग मीटर अतिरिक्त राशि जमा करने का नोटिस भेजा गया है। पहले नोटिस रजिस्ट्री कराने वाले विधायकों को भेजा गया है। सिलसिलेवार सभी विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा। मधुबन बापूधाम योजना में जीडीए की ओर से किसानों को 1850 करोड़ मुआवजा बांटा गया है। मुआवजा वितरण के लिए जीडीए ने अपनी एफडी तुड़वाने के साथ करीब 700 करोड़ का लोन लिया है। ऐसे में किसानों को बांटे गए बढ़े मुआवजे का भार मधुबन बापूधाम योजना के भूखंड स्वामियों पर डालने की तैयारी है। जीडीए की चार सदस्यीय कमेटी ने 2011 में 11800 प्रति वर्ग मीटर की दर से भूखंड का आवंटन किया था। ऐसे सभी आवंटियों को 7550 रुपये प्रति वर्ग मीटर का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। ऐसे में योजना में कुल 1554 भूखंड आवंटियों को अब प्लॉट 19350 रुपये प्रति वर्ग मीटर पड़ेगा। योजना में नया भूखंड खरीदना और महंगा हो गया है। नया भूखंड अब 32500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदा जा सकेगा।
---
9 फीसदी ब्याज सहित रिफंड की है सुविधा
जीडीए ने साफ किया है कि अगर कोई आवंटी बढ़ी हुई कीमतों के तहत अतिरिक्त राशि का भुगतान करने को तैयार नहीं होता है तो प्राधिकरण आवंटी को 9 फीसदी ब्याज सहित पैसा रिफंड करने की सुविधा देगा। आवंटी को भूखंड सरेंडर करने के लिए जीडीए में आवेदन करना होगा। फिर निर्धारित प्रक्रिया के साथ ब्याज सहित रिफंड किया जाएगा। जीडीए ने साफ किया है कि आम आवंटियों के साथ माननीयों को भी रिफंड की सुविधा मिलेगी।
---
40 से 450 वर्ग मीटर के भूखंड हैं योजना में
जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना में भूखंडों की तीन योजनाएं निकाली थीं। कुल 1554 भूखंडों में 40 वर्ग मीटर, 60, 120, 160, 200, 300 और 450 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल थे। वहीं 762 प्लॉट किसानों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 321 भूखंडों का विधायकों को आवंटन हुआ था। वहीं, बहुमंजिला योजना में 500 से अधिक फ्लैट आवंटित हुए हैं। भूखंड को पहले 11800 वर्ग मीटर की दर से बेचा गया था।
---
कोट...
मधुबन बापूधाम में भूखंड़ों की बढ़ी कीमतों को जमा करने के लिए नोटिस भेजे जाने शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्री कराने वाले विधायकों को पहले नोटिस भेजे गए हैं। मामले में आने वाली आपत्तियों का समाधान किया जाएगा। - कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष, जीडीए