देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा गजियाबाद

गाजियाबाद सोमवार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर का एक्यूआई 396 दर्ज किया गया, जोकि मानकों से करीब साढ़े तीन गुना अधिक है। सीपीसीबी के आंकड़े देखे जाएं तो शहर रेड जोन में रहा।
गाजियाबाद शहर के प्रदूषण स्तर में कमी नहीं आ रही है। शहर का एक्यूआई काफी समय से मानकों से करीब साढ़े तीन से चार गुना अधिक बना हुआ है। रविवार को गाजियाबाद शहर का एक्यूआई 412 दर्ज किया गया था। इसमें सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को शहर का एक्यूआई 396 दर्ज किया गया। अभी भी शहर का एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में है। सीपीसीबी के आंकड़े देखे जाएं तो गाजियाबाद में वसुंधरा इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। यहां पर एक्यूआई 417 बना हुआ है। जबकि पीएम 2.5 का स्तर मानकों से पांच गुना अधिक 321 और पीएम दस मानकों से साढ़े चार सौ से अधिक 454 दर्ज किया गया। इसके बाद लोनी इलाका रहा। यहां पर एक्यूआई 398 रहा। यहां पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 287 और 419 रहा, जो कि मानकों से करीब साढ़े चार गुना और साढ़े तीन गुना अधिक है। वहीं इंदिरापुरम का एक्यूआई 394 दर्ज किया गया। यहां पर पीएम 2.5 और पीएम दस का स्तर 286 और 392 दर्ज किया गया। वहीं संजय नगर का एक्यूआई गाजियाबाद में सबसे कम रहा। यहां पर एक्यूआई 365 दर्ज हुआ। पीएम दस और पीएम 2.5 का स्तर 312 और 250 दर्ज किया गया।