कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की सूची एयरपोर्ट ऑफ इंडिया से मांगी है। सीएमओ के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही दवाएं रखी गई हैं। सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों को गाइड लाइन जारी की गई है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरा सरकारी तंत्र पहले से इस वायरस की रोकथाम एवं सावधानी बरतने को लेकर हरकत में आ गया है। दिल्ली के निकट होने की वजह से चीन से आने वाले ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। चीन के एक नए प्रकार के नोवल कोरोना वायरस (एनसीओवी) का हालिया प्रकोप चिंता का विषय बन गया है। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि हम सतर्कता बरतें। सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म और थर्मल डिटेक्टर स्क्रीनिंग इसके प्रभावी तरीके हैं।
एनओसीवी के लक्षण
- लगातार बुखार का बने रहना
- बुखार के बाद लंबे समय तक खांसी रहना
- बच्चों को अधिक खतरा रहता है
- वयस्कों में लक्षण असहज, सिरदर्द तथा मुख्य रूप से सांस से संबंधित बीमारी
रोकथाम के लिए बरतें ये सावधानी
गले को हर समय नम रखना है। अपने गले को सूखने न दें। इस प्रकार प्यास को न रोकें, क्योंकि एक बार जब आपके गले की झिल्ली सूख जाती है तो वायरस शरीर में 10 मिनट के भीतर आक्रमण कर सकता है। उम्र के हिसाब 50 से 80 सीसी गर्म पानी पीएं और बच्चों के मामले में यह मात्रा 30 से 50 सीसी रहे। एक साथ बहुत सारा पानी नहीं पीएं, क्योंकि यह लाभकारी नहीं है। मास्क का उपयोग करें। विशेष कर रेल अथवा बसों में सफर के दौरान तो इसका प्रयोग अवश्य करें। तले हुए या मसालेदार भोजन से बचें। विटामिन सी का अधिकाधिक उपयोग करें।
डॉ. ज्ञान भारती कंसलटेंट पल्मोनोलॉजिस्ट, कोलंबिया एशिया अस्पताल
कोट
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पत्र भेजकर ऐसे लोगों की सूची मांगी गई है जो चीन एवं अन्य देशों से गाजियाबाद आ रहे हैं और जो संभावित वायरस की चपेट में हैं। बिना जांच के इस वायरस से जुड़े मरीजों को भर्ती करने एवं पेनिक फैलाने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। कोरोना वायरस को लेकर सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को ठोस इंतजाम करने और आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एमएमजी अस्पताल समेत अधिकांश अस्पतालों में वार्ड गठित करते हुए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है।
- डॉ. एन के गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी
कोरोना को लेकर अस्पतालों में एलर्ट जारी